CG Crime : शराबी पिता ने की हैवानियत, मासूम बेटे की बेरहमी से पिटाई, तड़प-तड़पकर मौत
- Rohit banchhor
- 20 May, 2025
दुगली थाना क्षेत्र के तहत हुई इस घटना ने शराब की लत के अमानवीय चेहरे को एक बार फिर उजागर किया है।
CG Crime : धमतरी। जिले के आमदी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पिता ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और हर तरफ मातम छाया हुआ है। दुगली थाना क्षेत्र के तहत हुई इस घटना ने शराब की लत के अमानवीय चेहरे को एक बार फिर उजागर किया है।
CG Crime : पुलिस के अनुसार, आरोपी संजय मरकाम ने नशे की हालत में अपने बेटे शौर्य मरकाम पर बेरहमी से हमला किया। उसने बच्चे को इतनी क्रूरता से पीटा कि मासूम के सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में तड़प रहे शौर्य को तुरंत नरहरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
CG Crime : घटना की सूचना मिलते ही दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता संजय मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संजय शराब के नशे में था और इसी दौरान उसने अपने मासूम बेटे पर कहर बरपाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

