Breaking News
:

CG Crime : दोहरा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर...

CG Crime

तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

CG Crimeरायगढ़। रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने पुरानी हटरी में हुई बुजुर्ग महिला और उसके बड़े भाई की हत्या की मिस्ट्री को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दो युवकों और साक्ष्य छिपाने में सहायक रही युवती को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 12-13 जनवरी की रात को रायगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी हटरी में सीताराम जयसवाल 78 वर्ष और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल 68 वर्ष का शव उनके घर में पाया गया था।


CG Crime : मृतक सीताराम के ममेरे भाई अशोक जायसवाल की शिकायत पर कोतवाली थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना के बाद जांच में तेजी दिखाते हुए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया है। घटनास्थल और शहर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी किशन शर्मा 25 वर्ष और अतुल डनसेना 23 वर्ष की पहचान की। आरोपियों ने अपनी मंगेतर दिव्या सारथी 20 वर्ष की मदद से हत्या और चोरी की योजना बनाई थी।


CG Crime : पुलिस की सक्रियता को देखते हुए 18 जनवरी को आरोपी किशन शर्मा और अतुल डनसेना दिल्ली फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के फोटोग्राफ्स सीमावर्ती जिलों और आरपीएफ को साझा किए, जिससे आरोपियों को झांसी में गोंडवाना एक्सप्रेस से उतारकर गिरफ्तार किया गया। इस वजह से दी वारदात को अंजाम- पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना की पूरी सच्चाई कबूल की। किशन शर्मा को शक था कि सीताराम के घर में बड़ी रकम छिपाकर रखी गई है और इसी लालच में उसने अतुल डनसेना को हत्या करने के लिए उकसाया।


CG Crime : घटना के बाद आरोपियों ने चोरी का सामान नहीं मिलने पर दोनों वृद्धों की निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस की जांच से बचने के लिए दिल्ली भागने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़े, मास्क, ग्लव्स और मोबाइल जब्त किए हैं। तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us