CG Crime: तेलीबांधा में गांजा बिक्री करने ग्राहक तलाशते 3 आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट कार जब्त
- Pradeep Sharma
- 11 Dec, 2024
CG Crime: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा के फुण्डहर स्थित शिव मंदिर पास गांजा बिक्री करते पकड़ा गया 3 आरोपियों
रायपुर। CG Crime: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा के फुण्डहर स्थित शिव मंदिर पास गांजा बिक्री करते पकड़ा गया 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 3.380 किलोग्राम गांजा, नगदी ब्रिकी रकम 5,300 रूपए तथा प्रकरण में उपयोग में लाई गई स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है।
CG Crime: तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिली थी कि फुण्डहर स्थित शिव मंदिर पास कुछ व्यक्ति एक चारपहिया वाहन में गांजा बिक्री कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए वाहन को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे।
CG Crime: पूछताछ में अपना नाम प्रदीप चौहान, ओमकार सेन एवं साकीर उसमानी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.380 किलोग्राम गांजा, नगदी ब्रिकी रकम 5,300 रूपए तथा प्रकरण से संबंधित स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी/04/जेएफ/4221 तथा एक नग आई फोन 13 जब्त कर आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।