CG Accident : तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, ड्राइवर का मोबाइल चलाना बना कारण, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल...

CG Accident : जशपुर। बगीचा-कुसमी मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार शमीम ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 14 जी 0136 महनई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर बस चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए।
CG Accident : बता दें कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे के बाद कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है, जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह बस काफी पुरानी थी और इसकी हालत खराब होने के बावजूद इसे चलाया जा रहा था।
CG Accident : ड्राइवर की मोबाइल पर व्यस्तता और बस की जर्जर स्थिति ने इस हादसे को और भयावह बना दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है।