CG Breaking : दिनदहाड़े बैंक के सामने मैनेजर से लूट, 1.75 लाख रुपये लेकर लुटेरे फरार

- Rohit banchhor
- 02 Sep, 2025
बाइक सवार लुटेरों ने 1 लाख 75 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और तरकोरी-धमधा रोड की ओर फरार हो गए।
CG Breaking : बेमेतरा। जिले के बेरला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक सनसनीखेज लूट की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। कुसुम पेट्रोल पंप (कुसमी) के मैनेजर धनेश तिवारी से बाइक सवार लुटेरों ने 1 लाख 75 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और तरकोरी-धमधा रोड की ओर फरार हो गए।
बता दें कि घटना उस समय हुई जब धनेश तिवारी बैंक से रुपये निकालकर बाहर निकले थे। अचानक बाइक सवार लुटेरों ने उन पर हमला बोल दिया और बैग छीनकर भाग निकले। स्थानीय ग्रामीणों ने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे उनकी पकड़ में नहीं आए।
बेरला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।