CG Accident : गाय को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत, चार घायल

- Rohit banchhor
- 12 Sep, 2025
सभी घायलों को जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
CG Accident : बालोद। जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एनएच 930 पर शिवनाथ कॉम्प्लेक्स के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन के पलटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसा गाय को बचाने की कोशिश के दौरान हुआ, जब वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे, जो दल्लीराजहरा से अपने गृह ग्राम अरौद की ओर जा रहे थे। रात के समय एनएच 930 पर शिवनाथ कॉम्प्लेक्स के पास अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में चालक ने तेजी से वाहन मोड़ा, जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को जिला अस्पताल बालोद पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।