CG Accident : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से CRPF जवान की मौत, दोस्त घायल
- Rohit banchhor
- 20 Dec, 2025
छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौट रहे CRPF जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
CG Accident : बिलासपुर। छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौट रहे CRPF जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तोरवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जवान की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान कोरबा जिले के हरदीबाजार के जोरहाडबरी निवासी मनीष कुमार आदिले के रूप में हुई है, जो CRPF में तैनात थे और वर्तमान पोस्टिंग श्रीनगर में थी। हाल ही में छुट्टी पर घर आए मनीष गुरु घासीदास जयंती मनाने के लिए 17 दिसंबर को गांव गए थे। उनके साथ दोस्त उदय पाल भी मौजूद था।
तड़के करीब तीन बजे दोनों बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे तोरवा के लालखदान ओवरब्रिज के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर उछलकर गिर पड़े। मनीष के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल उदय पाल को राहगीरों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

