CG Accident : मंदिर से लौट रहे आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 06 Apr, 2025
घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
CG Accident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सेंदरी बाईपास पर शनिवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आरक्षक मंदिर दर्शन करने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सका। घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
CG Accident : बता दें कि मृतक आरक्षक बिलासपुर जिले में तैनात था और शनिवार की रात को वह अपने निजी वाहन से मंदिर दर्शन के लिए निकला था। रात करीब 12 बजे के आसपास सेंदरी बाईपास पर यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने आरक्षक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident : हादसे की सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान हो सके।