वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हमीदिया अस्पताल में लगेंगे बूम बैरियर
MP News : भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) परिसर में आने वाले हर वाहन की अब एंट्री होगी। इसके लिए बूम बैरियर लगाने का फैसला लिया गया है। यानी अब जिस तरह से मॉल में एंट्री के वक्त मशीन से एक पर्ची मिलती है। इसी तरह जीएमसी में प्रवेश के दौरान मिलेगी। इसके बाद जाते वक्त पर्ची दिखाने पर और शुल्क चुकाने पर ही वाहन को परिसर से बाहर जाने दिया जाएगा। जीएमसी प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज है जहां यह व्यवस्था की जा रही है। जीएमसी में ऑटोमेटिक बूम बैरियर लगाए जाएंगे। प्रवेश की साइड स्कैनर मशीन होगी। गाड़ी की नंबर प्लेट स्कैन करने के बाद इस मशीन से पर्ची निकलेगी। परिसर से बाहर निकलते वक्त पर्ची दिखाने और तय शुल्क जमा करने के बाद ही वाहन बाहर जा सकेंगे।
MP News : वाहनों की चोरी पर लगेगी लगाम-
गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल में हर माह गाड़ियों के चोरी होने के मामले सामने आते हैं। इसकी बड़ी वजह पूरे परिसर में दर्जनों स्थान पर वाहन खड़े होना है। ऐसे में चोर मौका देख वाहन लेकर फरार हो जाते हैं। बूम बैरियर लगने से सिर्फ वही व्यक्ति परिसर से वाहन को लेकर जा सकेगा, जिसके पास उसकी पर्ची होगी।
MP News : बाहरी वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक-
बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगेगी। बूम बैरियर लगने से हर वाहन को पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। ऐसे में अब तक जो आसपास के मार्केट में आने वाले लोग यहां मुफ्त वाहन खड़े करते थे, उन्हें भी शुल्क देना होगा। ऐसे में प्रबंधन का मानना है इससे बड़ी संख्या में बाहरी लोग यहां वाहन खड़ा करना बंद कर देंगे। प्रबंधन का दावा है कि जब प्रवेश पर ही पर्ची कटेगी तो व्यक्ति मल्टी लेवल पार्किंग में ही वाहन खड़े करेंगे।