Breaking News
:

Apple में बड़ा फेरबदल: हटाए गए Siri के AI हेड, जानें टिम कुक ने क्यों लिया ये फैसला

Apple

टेक डेस्क: Apple के CEO टिम कुक ने कंपनी के वर्चुअल असिस्टेंट Siri की सुस्त रफ्तार और इनोवेशन की कमी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि Apple ने Siri टीम के प्रमुख को पद से हटा दिया है और उनकी जगह Vision Pro के निर्माता माइक रॉकवेल को नया AI हेड नियुक्त किया गया है। यह बदलाव कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।


माइक रॉकवेल बने Siri के नए बॉस

जानकारी के अनुसार, Apple के AI हेड जॉन जियानंद्रिया (John Giannandrea) को Siri प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया है। अब माइक रॉकवेल, जो विजन प्रोडक्ट्स ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं, Siri की कमान संभालेंगे। वह Apple के सॉफ्टवेयर चीफ क्रेग फेडेरिघी (Craig Federighi) के नेतृत्व में काम करेंगे। हालांकि, Apple ने इस बदलाव की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे कर्मचारियों के साथ साझा किया जाएगा।


Apple पर क्यों आई ये नौबत?

इस फेरबदल के पीछे कई कारण सामने आए हैं:

Siri की रेंगती रफ्तार: लंबे समय से Siri में कोई बड़ा अपग्रेड नहीं हुआ, जिसके चलते यह अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ गई।

कंपटीशन में पिछड़ना: Google Assistant और Amazon Alexa जैसे असिस्टेंट्स की तुलना में Siri की परफॉर्मेंस कमजोर रही है।

AI में सुस्ती: Apple अभी तक ऐसा कोई AI प्रोडक्ट नहीं ला सका, जो बाजार में उसकी स्थिति को मजबूत कर सके।

iPhone की बिक्री में कमी: खासकर चीन जैसे बड़े बाजारों में iPhone की सेल्स में गिरावट ने कंपनी पर दबाव बढ़ाया है।

शेयरों का गिरना: इन सब चुनौतियों के बीच Apple के शेयरों में इस साल 14% तक की कमी देखी गई।


रॉकवेल से क्या उम्मीदें?

माइक रॉकवेल ने Apple Vision Pro को सफलतापूर्वक लॉन्च कर अपनी काबिलियत साबित की है। अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह Siri को नई तकनीक और फीचर्स के साथ फिर से प्रतिस्पर्धी बनाएंगे। उनकी पिछली जिम्मेदारी अब पॉल मीड (Paul Meade) संभालेंगे, जो हेडसेट डिवीजन का नेतृत्व करेंगे।


क्या फिर लौटेगा Apple का जलवा?

Siri में बदलाव की यह कोशिश Apple के लिए एक नया मौका हो सकती है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि रॉकवेल के नेतृत्व में Siri कितनी जल्दी खुद को अपग्रेड कर पाती है और क्या Apple टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी पुरानी बादशाहत फिर से हासिल कर पाएगा। आने वाला वक्त ही इस सवाल का जवाब देगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us