Bareilly News:ऑटों की टक्कर से गई मासूम की जान, बच्ची का शव गोद में लेकर सड़क पर दौड़ी घायल मां
- Sanjay Sahu
- 28 Sep, 2024
Bareilly News:ऑटों की टक्कर से गई मासूम की जान, बच्ची का शव गोद में लेकर सड़क पर दौड़ी घायल मां
Bareilly News: बरेली : बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित डीएम कंपाउंड के पास शनिवार को ऑटो ने मां और बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में तीन साल की मासूम की मौत हो गई जबकि घायल मां को भी चोटें आई हैं। उधर महिला बच्ची की मौत के बाद शव को गोद में लेकर सड़क पर दौड़ती नजर आई। अस्पताल के स्टाफ और पुलिस ने जैसे तैसे उसको रोका।
Bareilly News: पूरी घटना शनिवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। महिला के मुताबिक डीएम कंपाउंड के पास तेज रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोग घायल महिला और बच्ची को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला का उपचार किया गया। बच्ची की मौत के बाद मां संतुलन खो बैठी और कुछ भी बात नहीं पा रही थी।
Bareilly News: हालांकि इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि महिला अपने आप को सहारनपुर का रहने वाला बता रही है, आईवीआरआई रोड पर उसका मायका है। पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।