खेल डेस्क World cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच विश्वकप 2023 में आज बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है. मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 399 रन बनाये. अब नीदरलैंड को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य मिला है.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए शतक जड़ दिया। वॉर्नर ने 93 गेंद पर 104 की पारी खेली. वहीँ ऑस्ट्रेलिया के ही हरफनमौला खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशीपारी खेलते हुए वर्ल्डकप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया.
ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में अपना सैकड़ा बनाया। इस पहले ऑस्ट्रेलिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरेगा, मार्कस स्टोइनिस फिट नहीं है उनकी जगह कैमरन ग्रीन को टीम में मौका दिया गया है. वहीँ नीदरलैंड बिना किसी बदलाव के उतरी है.
प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डिलीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा.