रायपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा : ट्रेन के सामने गिरने से युवक की कटकर मौत....

रायपुर। रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक युवक चलती ट्रेन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के गुजरने के बाद युवक का शरीर दो भागों में बंट गया, जिसके चलते स्टेशन पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था या फिर आत्महत्या का मामला।