Women's Asia Cup T20 IND W vs BAN W: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

- VP B
- 26 Jul, 2024
इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई
Women's Asia Cup T20 IND W vs BAN W: खेल डेस्क: दांबुला में खेले गए भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए थे। भारत के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन विकेट झटके, वहीं दीप्ती शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने एक एक विकेट अपने नाम किये।
Women's Asia Cup T20 IND W vs BAN W: दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय महिला टीम ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में रन चेस कर लिया। स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ नौ चौके और एक छक्का के साथ 39 गेंद में 55 रन बनाये और शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।
Women's Asia Cup T20 IND W vs BAN W: इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत साल 2004 में हुई थी, और भारतीय टीम ने तब चैंपियनशिप जीती थी। भारतीय टीम अब आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है, जिसमें उसने चार खिताब वनडे और तीन टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।