UP News : Tinder पर मिली ‘गर्लफ्रेंड’ ने इंजीनियर को बनाया शिकार, बीमारी का बहाना बनाकर 66 लाख रुपये की ठगी, फिर हुई फरार
UP News : नोएडा। नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक इंजीनियर को ऑनलाइन डेटिंग ऐप Tinder (टिंडर) पर मिली गर्लफ्रेंड ने 66 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। महिला ने पहले दोस्ती की, फिर प्रेमजाल में फंसाया और बीमारी का बहाना बनाकर दो साल तक इंजीनियर से लाखों रुपये ऐंठती रही। जब इंजीनियर ने पैसे देने से इंकार किया, तो उसके साथियों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दी। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
UP News : यह मामला नोएडा सेक्टर-62 का है। यहां रहने वाले इंजीनियर कपिल ने मनोरंजन के लिए टिंडर ऐप का इस्तेमाल शुरू किया था। साल 2023 में शुभांगी मौटी नाम की एक आईडी से उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। कपिल ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर बातचीत शुरू की। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गईं और बातचीत टेलीग्राम व वॉट्सऐप तक पहुंच गई।
UP News : इसी दौरान शुभांगी ने खुद को बीमार बताया और आर्थिक मदद की गुहार लगाई। कपिल ने मानवता के नाते मदद शुरू कर दी। शुरुआत में उसने ₹500, ₹1000, ₹1200 जैसी छोटी-छोटी रकम ट्रांसफर की, लेकिन धीरे-धीरे महिला ने रकम बढ़ानी शुरू कर दी। जुलाई तक यह सिलसिला जारी रहा और कपिल लगातार पैसे भेजते रहे।
UP News : इसके बाद ठगी का जाल और गहरा गया। एक दिन शुभांगी के कथित “परिवार वाले” ने कपिल से संपर्क किया और कहा कि उसकी बीमारी की जिम्मेदारी उसी की है। उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने मदद नहीं की, तो पुलिस में शिकायत कर उसे जेल भिजवा देंगे। डर के मारे कपिल ठगों की बात मानता गया और लगातार पैसे ट्रांसफर करता गया।
UP News : रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2023 से फरवरी 2025 के बीच ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 294 ट्रांजैक्शन के जरिए ₹66 लाख 22 हजार रुपये हड़प लिए। इन खातों का लिंक दिल्ली, जयपुर और नोएडा के बैंकों से बताया जा रहा है।
UP News : जनवरी 2025 में जब ठगों ने भारी रकम मांगनी शुरू की, तो कपिल ने आखिरी बार 1 फरवरी को ₹30,000 भेजे और फिर पैसे देना बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। परेशान होकर इंजीनियर ने अंततः पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
UP News : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से उन बैंक खातों की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिनमें कपिल ने पैसे भेजे थे। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला एक संगठित ऑनलाइन ठगी गिरोह का प्रतीत होता है, जो टिंडर जैसी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर लाखों की ठगी करते हैं।

