UP Accident : जानवर को बचाने की जल्दबाजी में कार पलटी, दो की मौत, तीन घायल

- Rohit banchhor
- 19 Sep, 2025
इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP Accident : ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर काल बन गई। राजघाट रोड पर ग्राम सिलगन के पास एक कार सवारों ने सड़क पर अचानक आए जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन का नियंत्रण खो दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि हादसा राजघाट रोड पर सिलगन गांव के निकट हुआ। लखनऊ से लौट रहे पांच यात्रियों से भरी एसयूवी कार सड़क पर घूमते एक गाय को देखकर चालक ने अचानक ब्रेक मारा। तेज गति के कारण वाहन सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में पलटते हुए कई चक्कर लगा लिया। हादसे में कार के आगे की सीट पर बैठे दो युवक की मौत हो गई। वहीं तीन घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज जारी है।