UP Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे सहित तीन की मौत

- Rohit banchhor
- 13 Oct, 2025
स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।
UP Accident : बांदा। जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। कमासिन-दांदौ मार्ग पर तेज एक रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चाचा और उसके दो भतीजे समेत तीन लोगों की जान चली गई।
बता दें कि परसौली गांव निवासी रामप्रताप यादव अपने भतीजों रामजस यादव और सुरेश यादव के साथ बाइक से बीरा गांव स्थित शिवशेवक के घर निमंत्रण पर जा रहे थे। महाविद्यालय के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।