Union Minister Nitin Gadkari reached Parliament in a hydrogen car: हाइड्रोजन वाली कार से संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जानें इसकी खासियत

- Pradeep Sharma
- 19 Mar, 2025
Union Minister Nitin Gadkari reached Parliament in a hydrogen car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार 19 मार्च को हाइड्रोजन से चलने वाली कार में सवार होकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान
नई दिल्ली। Union Minister Nitin Gadkari reached Parliament in a hydrogen car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार 19 मार्च को हाइड्रोजन से चलने वाली कार में सवार होकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस कार की खासियत के बारे में बात की। बता दें कि केंद्रीय मंत्री टोयोटा 'मिराई' कार में सवार होकर संसद भवन पहुंचे थे।
Union Minister Nitin Gadkari reached Parliament in a hydrogen car: नितिन गडकरी ने कार के बारे में बात करते हुए कहा कि मिराई का मतलब भविष्य होता है। गडकरी का कहना है कि हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। अभी भारत हाइड्रोजन बाहर से मंगवाता है, लेकिन अगले 5-10 सालों में भारत हाइड्रोजन का निर्यात करेगा। इससे प्रदूषण नहीं होगा। देश के किसान हाइड्रोजन बनाएंगे और देश तरक्की करेगा।
Union Minister Nitin Gadkari reached Parliament in a hydrogen car: हाइड्रोजन का निर्यात करेगा भारत
केंद्रीय मंत्री ने भारत के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताया कि हाइड्रोजन को लेकर भारत सरकार ने अपना लक्ष्य तय कर रखा है। भविष्य में भारत का प्लान इसे एक्सपोर्ट करने का भी है। भारत का लक्ष्य अगले 5-10 सालों में एक ऐसा राष्ट्र बनना है, जो हाइड्रोजन का निर्यात करेगा।