महासमुंद से राजिम पहुंचा दंतैल हाथी, 20 से अधिक गांवों के लिए अलर्ट जारी
- Ved B
- 16 Aug, 2024
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को सख्त कर दिया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
राजिम: महासमुंद से एक दंतैल हाथी राजिम पहुंच गया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। कल महासमुंद के केशवा गांव में इस हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।
फिलहाल, हाथी ने फिंगेश्वर-छुरा मार्ग को पार कर सिलियारी बाहरा क्षेत्र में कदम रखा है। वन विभाग ने हाथी के आगमन के मद्देनजर 20 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है।
ग्रामीणों के बीच हाथी के आतंक से भारी दहशत फैल गई है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को सख्त कर दिया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।