CG Accident : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कार कई बार पलटी, दो की मौत, चार घायल
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
CG Accident : सरगुजा। अंबिकापुर के पास हर्राटिकरा-केशवपुर मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियां मातम में बदल दीं। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर और इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो कॉलेज छात्राओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर निवासी शिक्षिका हीरामणि मिंज की कार सीजी 15 ईजी 4706 को उनका बेटा आर्यन कुजूर (22) दोस्तों के साथ घूमने के लिए लेकर निकला था। कार में जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के महादेवडांड गांव की चार कॉलेज छात्राएं निकिता केरकेट्टा (19), तारा कुजूर (19), एमल विशाल तिर्की (20) और दो युवक अमित कुजूर (21) व अनिमेष तिर्की सवार थे।
रात करीब 9.30 बजे मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राटिकरा मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण चालक मोड़ नहीं संभाल पाया। कार बेकाबू होकर कई बार पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चला रहे एमल विशाल तिर्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान अमित कुजूर ने भी दम तोड़ दिया। चार घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। मृतक एमल विशाल तिर्की जबलपुर का रहने वाला था, जबकि अमित कुजूर गोविंदपुर विश्रामपुर का निवासी और अंबिकापुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

