क्षतिग्रस्त हुए पार्वती पुल में सुधार की गुंजाइश नहीं, पैदल निकलने पर भी पाबंदी...

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया नरसिंहगढ़ रोड स्थित पार्वती पुल से चार पहिया और भारी वाहनों को पहले प्रतिबंधित किया गया था। अब एमपीआरडीसी की रिपोर्ट के बाद पुल से पैदल और दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। अफसरों ने बताया कि पुल की हालत बेहद खराब है। इसमें सुधार नहीं हो सकता है। अब नए पुल का निर्माण करना होगा। इधर, वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए खाली कराया जा रहा स्टाप डेम दूसरे दिन भी खाली नहीं हो सका।
MP News : अफसरों का कहना है कि एक हिस्से में पानी अधिक होने के कारण समय लग रहा है। दरअसल, राजधानी से करीब अस्सी किमी दूर भोपाल और राजगढ़ जिले को पार्वती नदी से जोड़ने वाले करीब चार दशक से अधिक पुराने पुल को नए सिरे से बनाया जाएगा। एमपीआरडीसी के टेक्निकल एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में इसे क्षतिग्रस्त बताते हुए नए पुल बनाने की बात कही है। इधर, एसडीएम आशुतोष शर्मा के आदेश के बाद रविवार से पुल पर पैदल और दो पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।
MP News : गौरतलब है कि पुल का दस दिन पहले 20 फीट हिस्सा धंस गया था। प्रशासन ने इसे देखते हुए पुल को कार, जीप सहित भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया। शुक्रवार को एमपीआरडीसी के अफसरों ने पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ ही वैकल्पिक मार्ग भी देखे। एमपीआरडीसी के अफसरों ने पुल की जांच रिपोर्ट में कहा कि क्षतिग्रस्त पुल की जगह नया उच्च स्तरीय पुल बनाया जाना चाहिए। नया पुल बनने में समय लगेगा। इस ब्रिज की डिटेल तकनीकी जांच कराई जाएगी।