Teacher Suspended : दो छात्रों की नदी में डूबने से हुई मौत, हेडमास्टर और शिक्षक सस्पेंड

- Rohit banchhor
- 04 Sep, 2025
यह कार्रवाई तब हुई जब लंच टाइम के दौरान स्कूल से भागकर नदी में नहाने गए दो चौथी कक्षा के छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी।
Teacher Suspended : शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक दुखद घटना के बाद जनजातीय कार्य विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए एकीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय दादर के हेडमास्टर मान सिंह श्याम और शिक्षक संपतिया देवी सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब लंच टाइम के दौरान स्कूल से भागकर नदी में नहाने गए दो चौथी कक्षा के छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी।
घटना जयसिंहनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम दादर की है। एकीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय दादर में पढ़ने वाले कक्षा 4 के दो छात्र, संदीप सिंह गोंड (10 वर्ष, पतोरी गांव, गोहपारू थाना क्षेत्र) और सौरभ सिंह (10 वर्ष, दादर गांव, सिधी थाना क्षेत्र), मंगलवार दोपहर मिड-डे मील के समय स्कूल से चुपके से निकल गए। दोनों पास की नदी में नहाने चले गए, जहां तेज धारा और गहरे पानी के कारण उनकी डूबने से मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने जांच के बाद हेडमास्टर मान सिंह श्याम और शिक्षक संपतिया देवी सिंह को लापरवाही का दोषी पाया। दोनों पर स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता का आरोप है। सहायक आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई, जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई।