Breaking News
:

15 जुलाई से बदलेगा Tatkal Ticket सिस्टम, जानें नया तरीका

15 जुलाई से Tatkal Ticket बुकिंग नियमों में बदलाव - IRCTC नया OTP आधार सिस्टम

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है, जिसका संचालन लाखों यात्रियों की रोज़ाना आवागमन की जिम्मेदारी संभालता है।

 Tatkal Ticket: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग को और पारदर्शी, सुरक्षित और यात्रियों के लिए आसान बनाने के उद्देश्य से एक नया आधार + OTP आधारित सत्यापन लागू करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है, जिसका संचालन लाखों यात्रियों की रोज़ाना आवागमन की जिम्मेदारी संभालता है।


Tatkal Ticket: क्या बदल जाएगा 15 जुलाई से


1.आधार लिंक होना अनिवार्य: IRCTC ऐप/वेब के लिए अपना आधार अपने यूजर अकाउंट से पहले लिंक करें।

2-OTP सत्यापन ज़रूरी: टिकट बुक करते समय आपका मोबाइल नंबर (जो आधार से जुड़ा है) में OTP आएगा। OTP के बिना बुकिंग नहीं होगी।

3.एजेंटों पर रोक: टिकट बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे-सिर्फ आधार वेरिफाइड यूज़र्स को मौका मिलेगा।

4-पहली बुकिंग विंडो—10 मिनट का लाभ:जिन यूज़र्स का आधार पहले से लिंक नहीं है, उन्हें तुरंत लिंक करना होगा। लिंक करने वाले यात्रियों को शाम 10 मिनट की प्राथमिकता विंडो मिलेगी, जिससे टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।


Tatkal Ticket: महीने में कितनी टिकट बुक हो सकती हैं


बिना आधार लिंक: माह में केवल 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे। बाय-आधार लिंक: अब यह लिमिट बढ़कर 24 टिकट प्रति माह हो जाएगी। Tatkal Ticket: कैसे लिंक करें IRCTC अकाउंट IRCTC में लॉग-इन करें My Account- Authenticate User पर जाएं आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें OTP से ऑथेंटिकेट करें, फिर सबमिट सफल पॉप-अप आने पर आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा


Tatkal Ticket: काउंटर बुकिंग में बदलाव 15 जुलाई से


टिकट काउंटर पर भी आधार + OTP अनिवार्य होगा। जिस व्यक्ति के लिए टिकट हो, उसका आधार नंबर और OTP देना ज़रूरी होगा—भले ही टिकट आप किसी और के लिए करा रहे हों।


Tatkal Ticket: टिकट कंफर्म न हो तो...


टिकट भी अगर कनफर्म नहीं होती है, तो ऑटोमैटिक कैंसल होती है। 2–3 दिनों में आपका रिफ़ंड IRCTC अकाउंट में आ जाएगा। अगर बुकिंग में अटकल लगे…IRCTC हेल्पलाइन: 139 या फिर नज़दीकी स्टेशन के टिकट काउंटर पर मदद लें। वहीं आधार संबंधित दिक्कतों के लिए UIDAI हेल्पलाइन: 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us