'अपार' आईडी से छात्रों को मिलेगी यूनिक डिजिटल पहचान, सवा लाख स्कूलों में चलेगा अभियान

भोपाल। राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 'वन नेशन वन आईडी' की तर्ज पर अपार आईडी बनाई जा रही है। इससे स्टूडेंट्स को यूनिक डिजिटल पहचान मिलेगी। इसके लिए 9 व 10 दिसंबर को सभी सवा लाख निजी व सरकारी स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
इसमें आयुक्त ने कहा है कि आगामी अकादमिक सत्र में सभी विद्यार्थियों का डेटा इसी अपार आईडी के माध्यम से स्टोर किया जाएगा। केंद्र सरकार की 'एक देश एक स्टूडेंट आईडी' योजना के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश में पहली से 12वीं तक करीब 1.23 लाख निजी और सरकारी स्कूल हैं। इसमें 1.40 करोड़ विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
अपार आईडी बनवाने के लिए आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अपार आईडी कार्ड का फुल फार्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। यह आधार कार्ड की तरह होगा। इस कार्ड पर संबंधित स्टूडेंट्स की यूनिक आईडी मेंशन होगी। बता दें कि यह कार्ड प्राइमरी से हायर एजुकेशन तक के छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जाएगा।