बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, पुलिस बैंड ने दी प्रस्तुति, आतिशबाजी ने मोहा मन
- Rohit banchhor
- 29 Jan, 2025
कार्यक्रम में शाम करीब 6:10 बजे आकर्षक आतिशबाजी भी की गई जो मौजूद लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
MP News : भोपाल। राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम स्थित लाल परेड मैदान में बुधवार को 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डीजीपी कैलाश मकवाना सहित विभागीय अमला मौजूद रहा। 'बीटिंग द रिट्रीट' कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने देश भक्ति तरानों की धुन बजाकर माहौल को भक्ति मय कर दिया। कार्यक्रम में शाम करीब 6:10 बजे आकर्षक आतिशबाजी भी की गई जो मौजूद लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

MP News : कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:30 बजे पुलिस ब्रास बैंड, मास्ड ब्रास बैंड ने की। इसके बाद आर्मी पाइप बैंड ने अलग - अलग प्रकार के म्युजिकल इंस्टूमेंट्स से प्रस्तुति दी। नई एवं पुरानी हिन्दी फिल्मों के गानों की संगीतमय भी प्रस्तुति दी गई।इसके अलावा पुलिस बैण्ड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए बैण्डवार व सामूहिक प्रस्तुतियां देखने को मिली। इससे पहले, मंगलवार को डीजीपी कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल की गई थी। आपको बता दें कि बीटिंग द रिट्रीट' एक प्राचीन परंपरा है।
MP News : सैन्य और अर्द्ध सैन्य बलों की ओर से इसका निर्वहन किया जाता है। प्राचीन काल में भी युद्ध के बाद जब सेना युद्ध से वापस आती थी, तो तनाव कम करने और मनोरंजन के लिए बैण्ड वादन का कार्यक्रम रखा जाता था। भारत में इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का औपचारिक समापन होता है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा केवल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का आयोजन किया जाता है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

