RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

RCB vs DC: नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आमने-सामने होंगे। यह रोमांचक मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो आरसीबी का घरेलू मैदान है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में शानदार फॉर्म में है और लगातार तीन मैच जीतकर हैट्रिक बना चुकी है। दूसरी ओर, आरसीबी ने भी चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है।
RCB vs DC : टॉस में दिल्ली की जीत, पहले गेंदबाजी का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पटेल ने बताया कि उनकी टीम में फाफ डुप्लेसिस की वापसी हुई है, जबकि समीर रिजवी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
RCB vs DC : पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से हाईस्कोरिंग मैचों के लिए जानी जाती है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, क्योंकि गेंद अच्छे उछाल के साथ बल्ले पर आती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। शाम के समय ओस का प्रभाव बढ़ने से गेंदबाजों के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच से पहले पिच में हल्का हरा रंग देखा गया। यह वही पिच नहीं है जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में इस्तेमाल हुई थी, लेकिन इसमें फिर भी सतह से मूवमेंट को सपोर्ट करने वाली खासियतें मौजूद हैं, जैसा कि टूर्नामेंट में पहले देखा जा चुका है।
RCB vs DC : हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के 18 साल के इतिहास में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से आरसीबी ने 19 और दिल्ली ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए 12 मुकाबलों में आरसीबी ने सात बार जीत हासिल की, वहीं दिल्ली चार बार विजयी रही। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
RCB vs DC : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा।