Rajasthan News: इलाज के लिए आसाराम को मिली राहत, हाईकोर्ट ने बढ़ाई पैरोल

Rajasthan News: जोधपुर/गांधीनगर : उम्रकैद की सजा काट रहे संत आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य आधार पर एक बार फिर राहत दी है। कोर्ट ने उनकी पैरोल की अवधि को बढ़ाकर 21 अगस्त 2025 तक कर दिया है। इसके साथ ही, जोधपुर के नाबालिग यौन उत्पीड़न मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में भी उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दायर किए जाने की संभावना है, जहां उन्हें पहले ही 12 अगस्त तक राहत मिल चुकी है।
Rajasthan News: गुजरात हाईकोर्ट का यह फैसला आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए गुजरात हाईकोर्ट में अपील करने का निर्देश दिया था। उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट में जोधपुर के बहुचर्चित नाबालिग यौन उत्पीड़न मामले में उनकी सजा स्थगन की अपील अभी भी लंबित है।