रायपुर: पेट्रोल पंप पर लूट और हत्या का खुलासा, CCTV से पकड़े गए 2 आरोपी
- Rohit banchhor
- 17 Jul, 2025
रायपुर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ घंटों के भीतर दो आरोपियों, समीर टंडन और कुनाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में नेशनल हाईवे 53 पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर तड़के 3 से 3.30 बजे के बीच लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना में पेट्रोल पंप कर्मचारी योगेश मिरी 26 वर्ष की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी अनिल गायकवाड़ 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। रायपुर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ घंटों के भीतर दो आरोपियों, समीर टंडन और कुनाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
लूट के इरादे से हमला-
पुलिस के अनुसार, 16-17 जुलाई की रात दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया। उन्होंने 200 रुपये का नोट दिया, जिसके बाद चिल्हर को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान आरोपियों ने अनिल के हाथ में रखी नकदी देखकर लूट की नीयत से चाकू से हमला कर दिया और नकदी छीन ली। शोर सुनकर पेट्रोल पंप का दूसरा कर्मचारी योगेश मिरी मदद के लिए दौड़ा, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण योगेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है।
सीसीटीवी से मिला सुराग-
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अभनपुर निवासी समीर टंडन 21 वर्ष और कुनाल तिवारी 24 वर्ष को चिह्नित किया। घटना के कुछ घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, और लूटी गई नकदी बरामद की है।

