Raipur City Breaking : मकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी, दमकल की टीम मौके पर...
- Rohit banchhor
- 23 Apr, 2025
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
Raipur City Breaking : रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर-04 में बुधवार की देर शाम एक मकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों और धुएं के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
Raipur City Breaking : बता दें कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना में आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग रात करीब 8.30 बजे मकान से धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दीं, जिसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए।
Raipur City Breaking : दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मकान में कोई व्यक्ति फंसा है या नहीं। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसे कारणों पर विचार किया जा रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारण सामने आएगा।

