Rain Alert In CG: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल

Rain Alert In CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है और अगले चार दिनों तक जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने 24 से 26 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अलर्ट है।
मानसून का जोर, बंगाल की खाड़ी में सिस्टम
मौसम वालों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके असर से बारिश और तेज होगी। मानसून द्रोणिका पंजाब से लेकर वाराणसी, जमशेदपुर और बंगाल की खाड़ी तक फैली है। साथ ही, 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर एक चक्रीय चक्रवात भी सक्रिय है, जो बारिश को और बढ़ा रहा है।
कहां-कहां बरसेंगे बादल?
24 जुलाई को रायपुर समेत ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान है। 25 और 26 जुलाई को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बस्तर, कांकेर, सुकमा जैसे जिलों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि बिजली गिरने का खतरा भी है।
रायपुर का हाल
रायपुर में आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा। एक-दो बार बारिश के साथ तापमान 32 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 25 डिग्री (न्यूनतम) के आसपास रहेगा। पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हुई। बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34.1 डिग्री और दुर्ग में सबसे कम 21.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।
सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। जिसकी वजह से लोगों को खुले में न रहने की और सुरक्षित जगहों पर रहने की बात कही है। अगले चार दिन बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहेगा।