भोपाल में जल्द बढ़ सकती है प्रॉपर्टी की दरें, काम में जुटे अफसर...

- Rohit banchhor
- 28 Jan, 2025
सूत्रों के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में अफसरों ने 1400 लोकेशंस चिहित की हैं, जहां गाइडलाइन से अधिक दरों पर रजिस्ट्री दर्ज की गई है।
MP News : भोपाल।भोपाल जिला पंजीयन कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर गाइड लाइन बनाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है। तीस जनवरी के पहले उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक बुलाए जाने के आसार हैं। इसके जिला मूल्यांकन समिति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। सहमति बनने के बाद इसे केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में अफसरों ने 1400 लोकेशंस चिहित की हैं, जहां गाइडलाइन से अधिक दरों पर रजिस्ट्री दर्ज की गई है।
MP News : इन स्थानों पर प्रॉपर्टी की दरों में इजाफा किया जा सकता है। इसके अलावा उन लोकेशंस पर भी जमीनों के भाव बढ़ाए जा सकते हैं, जहां नई कॉलोनियां विकसित की जा रही है। इसके अलावा नवंबर में प्रस्तावित दूसरी कलेक्टर गाइड लाइन की करीब 240 लोकेशंस भी इनमें शामिल की जा सकती है। उस समय इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार कलेक्टर गाइड लाइन संपदा-2 साफ्टवेयर के जरिए तैयार की जाएगी।
MP News : इसमें जीआईएस के आधार पर क्षेत्रों का विश्लेषण, ग्राम निवेश का प्लान सेटेलाइट मैप आधारित शहरीकरण का क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्रों की मैपिंग और सिंचित जमीन का आधार बनाया गया। इसमें एआई तकनीक की मदद ली जाएगी।