संविधान दिवस पर बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम, शर्मा बोले- कांग्रेस संविधान नही अपनी अंतिम यात्रा निकाल रही

भोपाल। संविधान दिवस के मोके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल कार्यक्रम में शामिल हुए.बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा की पीएम मोदी ने आव्हान किया है कि हर कार्यकर्ता के पास संविधान की किताब होना चाहिए ताकि संविधान को जान सकें.संविधान की मूल भावना को समझे और नीचे तक लेजा सके। पीएम मोदी ने नारा दिया है एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.यह एकता की बात है। आज कांग्रेस जाती जनगणना की बात करती है.
कांग्रेस आज भी अंग्रेजों की भावना लेकर चल रही है तोड़ो और राज करो लेकिन अब देश बदल चुका है.सब एक रहेंगे सब एक साथ चलेंगे इसलिए आज पीएम मोदी के आव्हान पर योग को पूरे विश्व ने अपना लिया है.संविधान का सम्मान करते हुए हम देश को दुनिया का नंबर एक राष्ट्र बनाएंगे.कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधयाक रामेश्वर शर्मा ने कहा की दूसरे दल के लोग आज संविधान यात्रा निकाल रहे है.
यह संविधान यात्रा नहीं निकाल रहे है यह अपनी अंतिम यात्रा निकाल रहे है.क्योंकि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा संशोधन संविधान में किया.हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सामने माथा टेका.कांग्रेस वाले जो संविधान की किताब दिखा रहे है उसके कवर को पलट के भी देखना चाहिए क्या वह संविधान की किताब ही दिखा रहे है या कोई ओर कवर हैं।