Police-Naxalite encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ः 2 माओवादियों को किया ढेर, विस्फोटक और हथियार बरामद

Police-Naxalite encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस एनकाउंटर में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बासागुड़ा थाना और गंगालूर थाना की सीमा पर दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। एसपी जितेंद्र कुमार यादव मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Police-Naxalite encounter: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके में अभी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जवानों ने मौके से मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार 303 रायफल और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
Police-Naxalite encounter: एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन लांच किया गया था। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। एसपी ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी।