UP News : सरयू नदी में नाव पलटने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

- Rohit banchhor
- 18 Sep, 2025
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मच गया है, और गांववासी सदमे में हैं।
UP News : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरयू नदी ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया। कैसरगंज क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव के पास तेज बहाव के कारण एक नाव पलट गई, जिसमें दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इलाके में सनसनी फैला देनेवाली थी, और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मच गया है, और गांववासी सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में अजय (उम्र अज्ञात), उसके मामा के बेटे गोपी (16 वर्ष) और अंकुर (18 वर्ष) शामिल हैं। अजय की पत्नी की मौत महज 10 दिन पहले हुई थी, और बुधवार को उनके दसवां संस्कार का कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोपी और अंकुर अपने गांव से बहराइच पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अजय अपने रिश्तेदारों के साथ निंदीपुर गांव की ओर सरयू नदी के रास्ते नाव से लौट रहे थे। तभी अचानक नदी के तेज बहाव ने नाव को अपनी चपेट में ले लिया और वह पलट गई। तीनों नदी के गहरे पानी में डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही कैसरगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों और फील्ड यूनिट की मदद से बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन रात के अंधेरे और तेज बहाव के कारण प्रारंभिक प्रयास विफल रहे। गुरुवार सुबह दोबारा अभियान चलाया गया, जिसमें तीनों शवों को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में नाव की क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना और नदी के उफान को हादसे का कारण बताया जा रहा है।