PM Narendra Modi : छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, कहा- महाराज एक राजपुरूष नहीं, बल्कि हमारे आराध्य देव...

- Rohit banchhor
- 30 Aug, 2024
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में आने के बाद पहला काम छत्रपति शिवाजी के चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगने का किया।
PM Narendra Modi : नई दिल्ली। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इस घटना पर पीएम मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक राजपुरुष नहीं, बल्कि आराध्य देव हैं। 2013 में, जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था, तब मैंने रायगढ़ के किले में जाकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के सामने प्रार्थना की थी। यह प्रार्थना उसी भक्तिभाव से थी जैसे भक्त भगवान के आगे करता है।
PM Narendra Modi : उन्होंने आगे कहा, पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, उससे मैं और मेरे सभी साथी आहत हैं। मैं आज सिर झुकाकर अपने आराध्य देव शिवाजी से माफी मांगता हूं। हमारे संस्कार अलग हैं; हम वे लोग नहीं हैं, जो भारत मां के महान सपूत वीर सावरकर को अनाप-शनाप गालियां देते हैं।
PM Narendra Modi : पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में आने के बाद पहला काम छत्रपति शिवाजी के चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगने का किया। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज को आराध्य देव मानने वाले लोगों के दिलों को जो चोट पहुंची है, उसके लिए वह माफी मांगते हैं। पीएम मोदी ने इस दिन को महाराष्ट्र की विकास यात्रा में ऐतिहासिक बताते हुए इसे अपनी विनम्रता के साथ जोड़ा।