PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर राजस्थान में सेवा पखवाड़ा शुरू, जानें क्या क्या होगा खास

PM Modi Birthday: जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के मानसरोवर सिटी पार्क में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत सफाई और पौधरोपण कर इसकी शुरुआत की। पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच और प्रदर्शनियों का आयोजन होगा।
PM Modi Birthday: सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ होगा, जिसमें 18 सितंबर को स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10,000 रुपये का ऋण, 19 सितंबर को विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना, 20 सितंबर को टीबी रोगियों के लिए निक्षय पोषण किट वितरण, 22 सितंबर को "एक पेड़ मां के नाम" अभियान, और 24 सितंबर को 150 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए पोर्टल लॉन्च शामिल हैं। इसके अलावा, स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म राशि, पशुपालकों को सब्सिडी, और दिव्यांगजनों को स्कूटी व उपकरण वितरित किए जाएंगे।
PM Modi Birthday: प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सीवरेज कनेक्शन, प्रमाण-पत्र, और स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरण जैसे कार्य होंगे। मुख्यमंत्री ने जन-कल्याणकारी योजनाओं को गति देने और आमजन को राहत प्रदान करने का संकल्प लिया है।