Parliament Session 2024 : राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान, दोषियों को मिलेगी सजा, विपक्ष पर साधा निशाना, नीट पर राजनीति ना करें...

- Rohit banchhor
- 03 Jul, 2024
Parliament Session 2024 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि देश की जनता ने एक सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने के लिए चुना है।
Parliament Session 2024 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि देश की जनता ने एक सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने के लिए चुना है। 60 साल के बाद यह हुआ है कि 10 साल के बाद कोई एक सरकार फिर से उसकी वापसी हुई है और मैं जानता हूं कि भारत के लोकतंत्र में 6 दशक के बाद हुई यह घटना असामान्य है।
Parliament Session 2024 : वहीं प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर विपक्ष द्वारा राज्यसभा में रुक-रुककर हंगामा किया। इसके बाद पूरा विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया। राज्यसभा के सभापति ने विपक्ष के इस कदम का आलोचना की है। वहीं विपक्ष ने सदन में नीट परीक्षा का मामले को उठाया। जिसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मांदी ने कहा कि नीट पर राजनीति ना करें। दोषियों को सख्त सजा देने का ऐलान किया है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुलायम सिंह के बयान का जिक्र कर अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि कांग्रेस ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया।
Parliament Session 2024 : विपक्षों ने नारे लगाते हुए वॉकआउट किया-
राज्यसभा में जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो विपक्षी सांसदों ने विरोध किया, नारे लगाए और वॉकआउट किया। विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं है। जिनमें सत्य का सामना करने का साहस नहीं है, उनमें इन चर्चाओं में उठे प्रश्नों के उत्तर सुनने का साहस नहीं है। वे उच्च सदन का, उच्च सदन की गौरवशाली परंपरा का अपमान कर रहे हैं। संसद से विपक्ष ने वॉकआउट किया। इसके बाद सभापति ने विपक्ष की तीखी आलोचना की। उन्होंने इसे संसद का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि मैंने इनसे प्रधानमंत्री का जवाब सुनने का अनुरोध किया था, लेकिन ये पीठ दिखाकर चले गए।