Naxalite Surrender : नक्सलवाद पर बड़ी सफलता, एक लाख की इनामी महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- Rohit banchhor
- 30 Oct, 2025
आत्मसमर्पण करने वालों में एक महिला नक्सली पर राज्य सरकार द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित था।
Naxalite Surrender : कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय तीन नक्सलियों, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है, ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में एक महिला नक्सली पर राज्य सरकार द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक, महिला नक्सली सिरबत्ती उर्फ बत्ती कोर्राम पूर्वी बस्तर डिवीजन की सप्लाई टीम में सक्रिय थी। वहीं, दो अन्य नक्सली जगत राम (डीएकेएमएस सदस्य, मातला क्षेत्र) और लच्छन (डीएकेएमएस सदस्य, किसकोड़ो क्षेत्र) लंबे समय से संगठन से जुड़े थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोण्डागांव में आयोजित आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान तीनों नक्सलियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई, संगठन के भीतर बढ़ते मतभेद और सुरक्षित पारिवारिक जीवन की इच्छा ने उन्हें यह निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।
आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों को राज्य सरकार की “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025” के तहत 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई है, साथ ही पुनर्वास की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा, एएसपी (ऑप्स) रूपेश कुमार डाण्डे, डीएसपी (ऑप्स) सतीष भार्गव, तथा सीआरपीएफ 188वीं और 12वीं बटालियन के अधिकारी मौजूद रहे। यह कार्रवाई आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., डीआईजी उत्तर बस्तर अमित तुकाराम काम्बले और सीआरपीएफ डीआईजी एस. अरूल कुमार के निर्देशन में की गई।

