2 लाख रुपये के ईनामी नक्सली दम्पति ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यधारा से जुड़े
सुकमा/संवाददाता धीरज मेहरा: सुकमा, छत्तीसगढ़: बस्तर IG सुन्दरराज पी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत, सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "नियद नेल्ला नार" योजना के प्रभावी परिणाम सामने आए हैं। नक्सलियों के अमानवीय और आधारहीन विचारधारा, शोषण, अत्याचार और स्थानीय आदिवासियों पर हो रहे हिंसा से तंग आकर, एक सक्रिय नक्सली दम्पति ने आज सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हथियार आत्मसमर्पण किया। सरकार ने इनपर 2 लाख रुपये का ईनाम भी रखा था।
पुलिस अधीक्षक अमृतेश कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले इस दम्पति को छत्तीसगढ़ की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह कदम समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की उनकी कोशिश को समर्थन देगा और नक्सल विरोधी अभियान की सफलता को दर्शाता है।