India-Bangladesh relations: भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच उच्चायुक्त की तारिक रहमान से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
India-Bangladesh relations: ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में भारत के उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा ने शनिवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की। लगभग 40 मिनट चली इस बैठक में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, आपसी सहयोग और सांझा हितों पर चर्चा हुई। बीएनपी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
India-Bangladesh relations: तारिक रहमान को पार्टी की स्थायी समिति ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अध्यक्ष चुना। वे पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के पुत्र हैं और 17 वर्ष लंदन में निर्वासन के बाद 25 दिसंबर को स्वदेश लौटे थे। इससे कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने भी उनसे मुलाकात की थी।
India-Bangladesh relations: इस बीच दोनों देशों के रिश्तों में तनाव का मुख्य कारण बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर बढ़ते हमले हैं। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को इन घटनाओं की कड़ी निंदा की और कहा कि चरमपंथी तत्वों द्वारा घरों-व्यवसायों पर हमले चिंताजनक हैं। पिछले 18 दिनों में छह हिंदुओं की हत्या हुई है, जिनमें दो पिछले 24 घंटों में। अंतरिम सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद है।

