MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, विकास कार्यों पर की चर्चा

MP News: नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को संसद भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी।
MP News: केंद्र की योजनाओं के लिए जताया आभार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री को मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में बताया। उन्होंने इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. यादव ने कहा कि इन योजनाओं ने प्रदेश की जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
MP News: मध्यप्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में मध्यप्रदेश में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है।
MP News: सहकारिता और आपराधिक कानूनों पर जोर
डॉ. यादव ने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के तहत मध्यप्रदेश में सहकारी क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने हाल ही में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन का उल्लेख किया, जिसमें अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। साथ ही, उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की, जो मध्यप्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किए जा रहे हैं।
MP News: मध्यप्रदेश की प्रगति पर भरोसा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की प्रगति की सराहना की और भरोसा जताया कि राज्य नए विकास मानकों को स्थापित करेगा। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को केंद्र की योजनाओं को लागू करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।