MP NEWS:भोपाल में शराबी बदमाशों की दबंगई,शराब पीने से मना किया तो मारपीट कर सर फोड़ा
- Sanjay Sahu
- 17 Oct, 2024
MP NEWS:भोपाल में शराबी बदमाशों की दबंगई,शराब पीने से मना किया तो मारपीट कर सर फोड़ा
MP NEWS: भोपाल। पुलिस की लापरवाही किस हद तक बदमाशों के हौसले बुलंद कर सकती है, इसका ताजा उदाहरण भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। बदमाशों ने पहले एक युवक के साथ जमकर मारपीट की जिसमें उसका सर फूट गया। पुलिस ने मेडिकल में साधारण चोट बताकर मामले को रफा-दफा करने के लिए एनसीआर काट दी। अगले दिन इन्ही बदमाशों ने फरियादी युवक के घर में घुस कर कार फोड़ दी और दोबारा मारपीट की। दूसरी घटना के बाद पुलिस ने मारपीट की धाराओं के एफआइआर दर्ज की।
MP NEWS: दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को यादवेंद्र यादव ( 35 वर्षीय ) कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट क्वार्टर अपने घर पहुंचे । वहीं पास में दो युवक गप्पु और लाला समेत 10 से 15 अन्य लड़के शराब पी रहे थे । जब यादवेंद्र ने उन्हें रोका तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यादवेंद्र के भाई भूपेंद्र उन्हें बचाने पहुंचे तो बदमाशों ने उनका सिर फोड़ दिया। फरियादी थाने गए तो पुलिस ने उनका जेपी अस्पताल में मेडिकल करवाया लेकिन मेडिकल में साधारण चोट बता दी गई, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में फरियादी को 8 टांके लगे।