MP News : CBI की बड़ी कार्रवाई, MES के तीन अधिकारियों समेत चार लोग रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

MP News : जबलपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए सागर में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) के तीन अधिकारियों सहित चार लोगों को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबलपुर की CBI टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और चारों आरोपियों को CBI कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
MP News : रिश्वतखोरी का खुलासा
गिरफ्तार किए गए लोगों में MES के गैरिसन इंजीनियर (GE) नितेश कुमार सिंह, असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर (AGE) राकेश कुमार साहू, जूनियर इंजीनियर (JE) दीपक कुमार और एक अन्य व्यक्ति राजेश मिश्रा शामिल हैं। CBI को ठेकेदार अजय कुमार ने शिकायत की थी कि MES में लिए गए 28 लाख रुपये के काम के ठेके के बिल को पास करने के लिए इन अधिकारियों ने उससे 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के आधार पर CBI ने जाल बिछाया और चारों को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
MP News : तलाशी में मिले अहम सबूत
गिरफ्तारी के बाद CBI ने आरोपियों के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए, जो भ्रष्टाचार के और बड़े खुलासों की ओर इशारा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में इस मामले से जुड़े अन्य तथ्य सामने आ सकते हैं।
MP News : पुलिस रिमांड और आगे की जांच
CBI कोर्ट ने चारों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। CBI की टीम अब उनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि रिश्वतखोरी के इस नेटवर्क का पूरी तरह पर्दाफाश किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सकता है।