MP Accident : दो बाइकों की भिड़ंत के बाद ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, 3 घायल...

MP Accident : आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नलखेड़ा में माँ बगलामुखी के दर्शन कर उज्जैन से लौट रहे श्रद्धालुओं की दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना आगर और आमला के बीच हुई।
MP Accident : बता दें कि श्रद्धालु नलखेड़ा स्थित माँ बगलामुखी मंदिर के दर्शन करने गए थे और दो बाइकों पर सवार होकर उज्जैन की ओर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों बाइकों की टक्कर हुई, जिसके बाद असंतुलित बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर चोटें आईं।
MP Accident : घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।