Create your Account
कोलार सिक्सलेन बनेगा ग्रीन जोन, डेढ़ दर्जन स्थानों पर बनेगी व्यवस्थित पार्किंग
- Ved B
- 17 Aug, 2024
यह गेट महाकाल लोक की तर्ज पर बनाए जाएंगे। इस योजना के लिए करीब बीस करोड़ का बजट रखा गया है।
भोपाल। शहर के कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक बनाई जा रही 15 किमी लंबी सिक्सलेन सड़क का काम अंतिम चरण में है। यह सड़क अगस्त महीने तक आवागमन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी। राजधानी की सबसे लंबी सिक्सलेन सड़क पर अब सुरक्षा को देखते हुए सेंट्रल वर्ज पर लोहे की जाली लगाई जाएगी। यही नहीं सड़क के आस-पास ग्रीन जोन के साथ ही 17 स्थानों पर पार्किंग स्थल भी डेवलप किए जाएंगे। सड़क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए दो गेट लगाए जा रहे हैं।
यह गेट महाकाल लोक की तर्ज पर बनाए जाएंगे। इस योजना के लिए करीब बीस करोड़ का बजट रखा गया है। दरअसल, सिक्सलेन सड़क का निर्माण 222 करोड़ की राशि से होना था। बाद में इसकी लागत 305 करोड़ तक पहुंच गई। इसमें सड़क निर्माण के साथ ही पुल-पुलिया, चौराहे, डक्ट, पाथवे का निर्माण करना था। अब सिक्सलेन सड़क पर सेट्रल वर्ज में लोहे की जाली लगाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक करीब 15 किमी में जाली लगाई जाएगी।
सड़क निर्माण में सभी बातों का रखा गया ध्यान
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सड़क का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। जल्द इसके चौराहों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। सड़क कोलार के लिए माइलस्टोन साबित होगी। इससे विकास के रास्ते खुलेंगे। सिक्सलेन सड़क में दुर्घटनाएं न हो, इसलिए सेन्ट्रल वर्ज में लोहे की जाली लगाई जाएगी। ग्रीन जोन और पार्किंग स्थलों का निर्माण भी किया जा रहा है।
सड़क के प्रवेश और एग्जिट में प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। करीब एक दर्जन से अधिक स्थान इसके लिए चिंहित किए गए हैं। कोलार की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को ध्यान में रखते हुए कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक 17 पार्किग स्थलों का निर्माण भी किया जाएगा। निर्माण एजेंसी ने इन स्थानों का चयन कर लिया है। सड़क के प्रवेश और एग्जिट में दो प्रवेश द्वार बनाए जाने हैं। यह प्रवेश द्वारा महाकाल लोक की तर्ज पर बनाए जाने हैं। ये पत्थर के बनाए जाएंगे
Related Posts
More News:
- 1. शेयर मार्केट में निवेश और मुनाफे का लालच देकर एक करोड़ 43 लाख रुपए की ठगी
- 2. CG Gangrep : युवती से सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को किया पुलिस के हवाले, देखें वीडियो...
- 3. Over eight lakh houses approved, under PM Awas, Chief Minister Sai slams previous govt
- 4. JP Nadda visits LK Advani, to renew BJP membership, watch here
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.