Jharkhand Train Accident: सरायकेला में बड़ा रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

Jharkhand Train Accident: रांची: झारखंड के सेरीकेला-खरसावां जिले के चांडिल में शनिवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हुआ। टाटानगर से पुरुलिया जा रही आयरन ओर से लदी एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इसके 20 से अधिक डिब्बे बगल के ट्रैक पर गिर गए, जिससे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी के साथ टक्कर हो गई। इस टक्कर में दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कुछ कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए हैं।
Jharkhand Train Accident: इस दुर्घटना के कारण चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रेल मार्ग पूरी तरह ठप हो गए। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आद्रा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के अनुसार अप और डाउन दोनों ट्रैक पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं, और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।
Jharkhand Train Accident: हादसे के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस, और कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और आनंद विहार एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने का आश्वासन दिया है।