Israel Hamas War : इजरायल ने गाजा में फिर किया भीषण हमला, 38 की मौत, हमास के कई कमांडर ढेर
- Rohit banchhor
- 25 Oct, 2024
यह भी बताया गया कि अबू इतिवी, जो हमास के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड की अल बुरीज बटालियन में नुखबा कमांडर था,
Israel Hamas War : गाजा। गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए गए ताजा हवाई हमलों में शुक्रवार सुबह 38 लोगों की मौत हो गई। इजरायल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है और ताजा बमबारी का केंद्र खान यूनिस क्षेत्र रहा। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस हमले में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और युद्धविराम की अंतरराष्ट्रीय मांगों के बावजूद इजरायल के हमले जारी हैं।
Israel Hamas War : बता दें कि शुक्रवार की सुबह हुए इस हमले में इजरायल को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इजरायली सेना ने हमास के कई शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाकर मार गिराया। इजरायली सेना ने विशेष रूप से मोहम्मद अबू इतिवी नामक एक कमांडर को ढेर किया है, जो बीते साल 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हुए हमले में शामिल था। यह भी बताया गया कि अबू इतिवी, जो हमास के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड की अल बुरीज बटालियन में नुखबा कमांडर था, यूनाइटेड नेशन्स रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी के लिए भी काम करता था।