अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े पर लव जिहाद का आरोप, वकीलों ने की पिटाई

मध्य प्रदेश के रीवा में एक अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करने के लिए जिला न्यायालय पहुंचने पर वकीलों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर जमकर पीटा। युवक मुस्लिम समुदाय से था, जबकि युवती हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थी। घटना शुक्रवार शाम को तब हुई जब युवक और युवती एक वकील के चैंबर में शादी के लिए कागजात तैयार करवाने पहुंचे।
घटना का विवरण: शुक्रवार को रीवा जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल के कारण कामकाज ठप था। वकील अपने चैंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे। इसी बीच युवक और युवती एक वकील के चैंबर में पहुंचे। वकील ने उन्हें बताया कि स्टाम्प पेपर पर शादी करना प्रतिबंधित है, लेकिन युवक ने इस पर बहस शुरू कर दी। वकीलों को शक हुआ तो उन्होंने युवक से उसका आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड देखने पर पता चला कि युवक मुस्लिम समुदाय से है, जबकि युवती हिंदू परिवार से है। इसके बाद वकीलों ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस ने बचाया प्रेमी जोड़े को: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक और युवती को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने युवती को जीप में और युवक को स्कूटी पर बैठाकर थाने ले जाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया जा रहा है और तथ्यों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
युवती घर से भागकर आई थी: जानकारी के मुताबिक, युवती अपने घर वालों से छिपकर युवक के साथ कोर्ट पहुंची थी। दोनों ने वकील को अपने नाम और धर्म के बारे में बताया, जिसके बाद वकीलों ने उन पर लव जिहाद का आरोप लगाया और मारपीट की।
पुलिस जांच कर रही है: पुलिस ने युवक और युवती से पूछताछ की है और पूरे मामले की जांच कर रही है। हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि युवक पर लव जिहाद और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए।