Breaking News
:

Hyundai ने भारत में लॉन्च की नई वेन्यू SUV, कीमत इतने लाख से शुरू, देखें डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी के बारे में

Hyundai

Hyundai Venue: ऑटोमोबाइल: ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai) ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Venue (वेन्यू) का नया 2025 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फेसलिफ्ट मॉडल को नए डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹7.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो ₹9.14 लाख तक जाती है। ये कीमतें 31 दिसंबर 2025 तक पेट्रोल वेरिएंट्स पर लागू रहेंगी।


Hyundai Venue: नए मॉडल के साथ 2025 Hyundai Venue N-Line वर्जन भी लॉन्च किया गया है, जिसकी बुकिंग ₹25,000 में शुरू हो चुकी है। यह स्पोर्टी एडिशन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें परफॉर्मेंस-केंद्रित अपग्रेड व ADAS (लेवल-2) जैसी आधुनिक तकनीक शामिल हैं।


Hyundai Venue: वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शंस

Venue अब HX सीरीज के आठ वेरिएंट्स- HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX7, HX8 और HX10 में आएगी। इसमें पुराने लेकिन भरोसेमंद इंजन रखे गए हैं- 1.2L पेट्रोल (83hp), 1.0L टर्बो पेट्रोल (120hp) और 1.5L डीज़ल (116hp)। गियरबॉक्स में 5-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT/MT और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के विकल्प दिए गए हैं।




Hyundai Venue: डिजाइन और इंटीरियर अपडेट्स

2025 Venue अब ज्यादा बॉक्सी और बोल्ड दिखती है। इसमें नई डार्क ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और चौड़े बंपर दिए गए हैं। इंटीरियर में बड़ा बदलाव हुआ है - डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप, नया डैशबोर्ड लेआउट, टू-टोन थीम, सॉफ्ट-टच मटेरियल और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।


Hyundai Venue: फीचर्स और सेफ्टी

नई Venue में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, 360° कैमरा, बोस साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और सनरूफ दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, साथ ही ABS, ESC, हिल-असिस्ट और रियर कैमरा सभी वेरिएंट्स में मौजूद हैं।


Hyundai Venue: मुकाबला और लक्ष्य

नई Venue का मुकाबला Kia Sonet, Tata Nexon, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO जैसी SUVs से होगा। कंपनी के अनुसार, यह मॉडल ह्यूंदै के 2030 ग्लोबल रोडमैप की शुरुआत है, जिसके तहत SUV बिक्री में 82% हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us