शेयर बाजार में भारी हलचल, सेंसेक्स में लगभग 400 की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

नई दिल्ली: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं ने हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में हलचल मचा दी। वैश्विक बाजारों में आए भारी उतार-चढ़ाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा, जिसके चलते सेंसेक्स में लगभग 400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर, निफ्टी भी फिसलकर 22,500 के स्तर से नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 379.79 अंकों की गिरावट के साथ 73,735.38 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 108.40 अंकों की कमी के साथ 22,351.90 पर बंद हुआ।
बाजार के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस दौरान 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को कुछ संबल देने की कोशिश की।